स्वागत है!!
 मेरे ब्लाॅग पर आपका स्वागत है। गांव का गुरुकुल एक आॅनलाइन लाइब्रेरी  है। मैं इसे एक एेसे स्कूल के रूप में विकसित करना चाहता हूं जहां  मोटी-मोटी उबाऊ किताबें आैर पीट-पीटकर पढ़ाने वाले मास्टर न हों। आप मेरे  साथ फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक कीजिए   मुझसे संपर्क करने के लिए यहां दायीं आेर दिया गया Contact Form भरकर भेजिए।   - राजीव शर्मा -