Posts

Showing posts from 2014
Image

चल पड़ी अपनी लाइब्रेरी

साथियों, कुछ दिनों पहले मैंने गांव का गुरुकुल के ब्लॉग और इंटरनेट के दूसरे माध्यमों के जरिए आपसे कुछ ऑनलाइन किताबें (पीडीएफ में) मांगी थीं। मैं आप सबका शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि उसके बाद मुझे कई साथियों के ई-मेल मिले और उन्होंने किताबें भेजीं।  अब  मैं यहां किताबें पेश करने का सिलसिला शुरू करता हूं।  आभार सहित राजीव शर्मा संचालक गांव का गुरुकुल write4mylibrary@gmail.com You May Add Me On Facebook              आगे बढ़ने से पहले कृपया यहां क्लिक कीजिए  001   002   003   004   005     006   007   008   009     010  011   012   013   014   015   016   017   018   019   020   021   022   023    024   025   026   027   028  029  030

A-Part of Ganv Ka Gurukul

प्रिय साथियों,   'गांव का गुरुकुल' ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह एक online लाइब्रेरी है। साल 2000 की सर्दियों में कुछ किताबों और बिना किसी नाम के इसकी शुरुआत मैंने एक छोटे-से कमरे में की थी। तब से अब तक बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन मैं मानता हूं कि कुछ चीजें वक्त बदलने के बावजूद कभी नहीं बदलतीं। शिक्षा का उजाला एक ऐसी ही शक्ति है। अब मैं लाइब्रेरी को नए रूप में पेश कर रहा हूं ताकि यह उन लाखों बच्चों तक भी पहुंच सके जिनके बस्तों में कॉपी-किताबें, पेंसिल के छिलके, रबर के टुकड़े और फिरकी के अलावा ढेरों सपने कैद हैं। मैं भारत के हर स्कूल के हर उस बच्चे तक इस लाइब्रेरी को पहुंचाना चाहता हूं जिनकी अंगुलियों से नई दुनिया का भविष्य लिखा जाएगा। शुरुआत में इसमें कुछ समाचार पत्र, पत्रिकाएं, उपयोगी वेबसाइट पेश कर रहा हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि इसे लगातार अधिक उपयोगी बनाया जाए। --- राजीव शर्मा write4mylibrary@gmail.com फेसबुक पर हमसे जुड़िए Google Yahoo Hotmail Facebook Rediffmail Youtube  Twitter Flipkart    ebay Amazon