गांव का गुरुकुल में आपका स्वागत है। यह एक आॅनलाइन पुस्तकालय है। कृपया इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए
A-Part of Ganv Ka Gurukul
प्रिय साथियों, 'गांव का गुरुकुल' ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह एक online लाइब्रेरी है। साल 2000 की सर्दियों में कुछ किताबों और बिना किसी नाम के इसकी शुरुआत मैंने एक छोटे-से कमरे में की थी। तब से अब तक बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन मैं मानता हूं कि कुछ चीजें वक्त बदलने के बावजूद कभी नहीं बदलतीं। शिक्षा का उजाला एक ऐसी ही शक्ति है। अब मैं लाइब्रेरी को नए रूप में पेश कर रहा हूं ताकि यह उन लाखों बच्चों तक भी पहुंच सके जिनके बस्तों में कॉपी-किताबें, पेंसिल के छिलके, रबर के टुकड़े और फिरकी के अलावा ढेरों सपने कैद हैं। मैं भारत के हर स्कूल के हर उस बच्चे तक इस लाइब्रेरी को पहुंचाना चाहता हूं जिनकी अंगुलियों से नई दुनिया का भविष्य लिखा जाएगा। शुरुआत में इसमें कुछ समाचार पत्र, पत्रिकाएं, उपयोगी वेबसाइट पेश कर रहा हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि इसे लगातार अधिक उपयोगी बनाया जाए। --- राजीव शर्मा write4mylibrary@gmail.com फेसबुक पर हमसे जुड़िए Google Yahoo Hotmail Facebook Rediffmail Youtube Twitter Flipkart eb...
Comments
Post a Comment